Red Paper
International Journal of Multidisciplinary Trends
  • Printed Journal
  • Refereed Journal
  • Peer Reviewed Journal
Peer Reviewed Journal

2024, Vol. 6, Issue 6, Part A

उत्तर बिहार में जलवायु परिवर्तन का बाढ़ और सूखा की आवृत्ति पर प्रभाव का मूल्यांकन


Author(s): पार्वती कुमारी

Abstract: उत्तर बिहार गंगा, कोसी, गंडक और बागमती जैसी हिमालय-उत्पन्न नदियों की तराई में स्थित है और यह क्षेत्र देश के सबसे अधिक बाढ़-प्रवण इलाकों में गिना जाता है। दूसरी ओर, मानसूनी वर्षा की अनियमितता और बढ़ते तापमान ने यहाँ सूखे की आवृत्ति भी बढ़ा दी है। पिछले तीन दशकों में वर्षा के वितरण, मौसमी असमानताओं और चरम घटनाओं के आँकड़े यह संकेत देते हैं कि बाढ़ और सूखा दोनों की तीव्रता और पुनरावृत्ति में उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं। इस अध्ययन का उद्देश्य 1991 से 2024 तक की अवधि में उत्तर बिहार में बाढ़ और सूखे की घटनाओं की आवृत्ति का भौगोलिक मूल्यांकन करना है। इसके लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त वर्षा और तापमान आँकड़े, केंद्रीय जल आयोग और राज्य जल संसाधन विभाग के नदी प्रवाह आँकड़े, तथा उपग्रह-आधारित बाढ़ एटलस और राज्य स्तर पर तैयार सूखा आकलन का उपयोग किया गया है। विश्लेषण में ट्रेंड विश्लेषण, मानकीकृत वर्षा सूचकांक (SPI), और अधिकतम निर्वहन श्रृंखला जैसे सांख्यिकीय उपकरणों का प्रयोग किया गया है। अध्ययन से अपेक्षित परिणाम यह दर्शाते हैं कि उत्तर और पूर्वी जिलों में अल्प अवधियों में अतिवृष्टि और बाढ़ की संभावना बढ़ रही है, जबकि दक्षिण और पश्चिमी जिलों में वर्षा-घाटे और सूखा की पुनरावृत्ति अधिक स्पष्ट हो रही है। प्रस्तुत निष्कर्ष न केवल कृषि और सिंचाई प्रबंधन के लिए महत्त्वपूर्ण हैं, बल्कि आपदा-पूर्व तैयारी और जलवायु अनुकूलन नीतियों के लिए भी आधार प्रदान करते हैं।

DOI: 10.22271/multi.2024.v6.i6a.797

Pages: 78-83 | Views: 178 | Downloads: 42

Download Full Article: Click Here

International Journal of Multidisciplinary Trends
How to cite this article:
पार्वती कुमारी. उत्तर बिहार में जलवायु परिवर्तन का बाढ़ और सूखा की आवृत्ति पर प्रभाव का मूल्यांकन. Int J Multidiscip Trends 2024;6(6):78-83. DOI: 10.22271/multi.2024.v6.i6a.797
International Journal of Multidisciplinary Trends
Call for book chapter
Journals List Click Here Research Journals Research Journals