रीवा जिले के उच्चतर माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों के शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन
Author(s): धीरेन्द्र सिंह चैहान एवं डाॅं. संतोष कुमार द्विवेदी
Abstract: प्रस्तुत शोध पत्र रीवा जिले के उच्चतर माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों के शैक्षिक उपलब्धि के अध्ययन पर आधारित है। प्रस्तुत शोध अध्ययन में रीवा जिले के सभी विकासखण्डों से 06-06 विद्यालय अर्थात कुल 54 विद्यालयों का चयन दैव निर्दशन पद्धति द्वारा अध्ययन किया गया है। न्यादर्श के रूप में चयनित प्रत्येक विद्यालय से 12.12 छात्र एवं छात्राएं अर्थात कुल 1296 विद्यार्थियों का चयन दैव निदर्शन पद्धति से किया गया है। परिणामों के आधार पर कहा जा सकता है कि शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में शैक्षिक उपलब्घि में अन्तर पाया गया है। उच्चतर माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् छात्र एवं छात्राओं के बीच सार्थक अन्तर नहीं पाया गया है।
Pages: 14-17 | Views: 59 | Downloads: 19Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
धीरेन्द्र सिंह चैहान एवं डाॅं. संतोष कुमार द्विवेदी. रीवा जिले के उच्चतर माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों के शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन. Int J Multidiscip Trends 2023;5(9):14-17.