Author(s): राजीव कुमार, डाॅ. नीलम रानी, डाॅ. प्रवीन कुमार
Abstract: विश्व राजनैतिक पटल पर विकाश का प्रारम्भ काॅलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर से होता है। छात्र-छात्राओं के संगठन वैश्वीक राजनीति को प्रभावित करते हैं। जिसका सबसे बेहतरीन नमूना भारतीय आजादी के आन्दोलन में देखने को मिलता है। जिसमे लाखों की संख्या में छात्रों ने गाँधी जी के आह्वान पर स्कूल एवं काॅलेजों का बहिष्कार किया। जिससे ब्रिटिश साम्राज्य की जडं़े हिलने लगी और अंग्रेजी हुकुमत को अपने फैसले बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस शोध पत्र का मुख्य उद्देश्य छात्र राजनिति, छात्र संघ चुनाव एवं संस्थानों से सम्भावित राजनैतिक विकाश को समझना है।
राजीव कुमार, डाॅ. नीलम रानी, डाॅ. प्रवीन कुमार. राजनीतिक विकास में छात्र संघ चुनाव की भूमिका. Int J Multidiscip Trends 2023;5(9):18-20. DOI: 10.22271/multi.2023.v5.i9a.335