हिन्दी भाषा के विकास में पंडित मदन मोहन मालवीय का योगदान
Author(s): डॉ. आरती पाण्डेय
Abstract: प्रस्तुत शोध आलेख में मुख्य रूप से पंडित मदन मोहन मालवीय जी के द्वारा हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि के प्रचार-प्रसार और उसकी उन्नति के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की गई है। प्रस्तुत शोध आलेख के अंतर्गत स्वतंत्रता आन्दोलन के समानांतर चलने वाले भाषा, हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि संबंधी विमर्श को सामने रखते हुए मालवीय जी के हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि संबंधी विचारों और कार्यों को सामने लाया गया है। इसके साथ ही पत्रकारिता के माध्यम से भी मालवीय जी ने हिन्दी की जो सेवा की उसका उल्लेख्य प्रस्तुत किया गया है।
Pages: 14-18 | Views: 574 | Downloads: 284Download Full Article: Click Here
How to cite this article:
डॉ. आरती पाण्डेय. हिन्दी भाषा के विकास में पंडित मदन मोहन मालवीय का योगदान. Int J Multidiscip Trends 2023;5(3):14-18.