International Journal of Multidisciplinary Trends
2023, Vol. 5, Issue 1, Part A
प्रयागराज जनपद में माध्यमिक शिक्षा स्तर पर कार्यरत शिक्षकों की शिक्षण अधिगम क्षमता का समीक्षात्मक अध्ययन
Author(s): डाॅ. विधान कुमार शुक्ला
Abstract: उत्तरप्रदेश राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शासन द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा कें उपरान्त परीक्षाफल कें आधार पर अभ्यर्थी की नियुक्ति शासकीय विद्यालयों में शिक्षक के पद पर की जाती है। इन परीक्षाओं को आयोजित करने में उत्तरप्रदेश शासन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण अधिगम क्षमता ज्ञात करने के लिए किया जाता हैं, क्योकि यदि शिक्षकों में शिक्षण अधिगम क्षमता में कमी होगी तो वे देश का भविष्य अर्थात् बालकों को कैसे तैयार कर सकेगेें। प्रस्तुत शोध माध्यमिक शिक्षा स्तर पर कार्यरत् शिक्षकों की शिक्षण अधिगम क्षमता शासकीय मापदंड कें अनुरूप है या नहीं का अध्ययन करना है। शोध के उपरान्त यह निष्कर्ष निकलता है कि 66.07 प्रतिशत शिक्षक शासकीय मापदंड के अनुरूप है।
Pages: 13-16 | Views: 12 | Downloads: 9Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
डाॅ. विधान कुमार शुक्ला. प्रयागराज जनपद में माध्यमिक शिक्षा स्तर पर कार्यरत शिक्षकों की शिक्षण अधिगम क्षमता का समीक्षात्मक अध्ययन. Int J Multidiscip Trends 2023;5(1):13-16.