मद्यव्यसनी एवं गैर-मद्यव्यसनी पति और पत्नियों के मानसिक स्वास्थ पर प्रभाव का अध्ययन
Author(s): डॉ० रेनू जलाल एवं मोहन चन्द्र
Abstract: प्रस्तुत शोध पत्र में मद्यव्यसनी एवं गैर-मद्यव्यसनी पति और पत्नियों के मानसिक स्वास्थ पर प्रभाव का अध्ययन किया गया है। जिसका मुख्य उद्वेश्य दोनों वर्गाें के मानसिक मनोस्थिति उजागर करने का प्रयास है। शोध कार्य में 20 मद्यव्यसनी पति व 20 मद्यव्यसनी पति की पत्नियों तथा 20 गैर-मद्यव्यसनी पति एवं 20 गैर-मद्यव्यसनी पति की पत्नियों प्रयोज्यों का चयन असमभाव्य प्रतिचयन के अन्तर्गत स्वेच्छा अनुसार प्रतिदर्श से किया गया है। अध्ययन में यह पाया गया है कि मद्यव्यसनी एवं गैर-मद्यव्यसनी पति एवं उनकी पत्नियों के मानसिक स्वास्थ पर सार्थक प्रभाव नही पड़ता है।
Pages: 78-81 | Views: 404 | Downloads: 145Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
डॉ० रेनू जलाल एवं मोहन चन्द्र. मद्यव्यसनी एवं गैर-मद्यव्यसनी पति और पत्नियों के मानसिक स्वास्थ पर प्रभाव का अध्ययन. Int J Multidiscip Trends 2022;4(1):78-81.