International Journal of Multidisciplinary Trends
2021, Vol. 3, Issue 1, Part B
‘सुखा बरगद’ के आधार पर भारतीय मुसलमानों के मन में असुरक्षा का डर उगने का कारण
Author(s): पार्वती बारिक
Abstract: भारत में रह रहे मध्यवर्गीय मुसलमानों के मनोविज्ञान विशेषतः असुरक्षा और डर की मनः स्थिति को ‘सूखा बरगद’ में मुद्दा बना कर पेश किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ भारत का तनाव और संघर्ष भी असुरक्षा के कारणों मे एक है। बहुत से मुसलमानों की पाकिस्तान के प्रति इसलिए निष्ठा-भावना रहती है कि वह इस्लामी देश है। लेकिन पूरी कौम को पाकिस्तान-परस्त समझ लिया जाना खेद जनक है। इससे दो सम्प्रदायों के बीच दूरी और बढ़ती है। यह मनोवैज्ञानिक भावना है, जिससे बहुत जल्द हमें मुक्त होना चाहिए।
Pages: 74-75 | Views: 362 | Downloads: 168Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
पार्वती बारिक. ‘सुखा बरगद’ के आधार पर भारतीय मुसलमानों के मन में असुरक्षा का डर उगने का कारण. Int J Multidiscip Trends 2021;3(1):74-75.